आज के कारोबार में सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में आज के कारोबार में 152.95 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 1.26 बजे कंपनी का शेयर भाव 15.80 रुपये या 11.66% की उछाल के साथ 151.30 रुपये पर है।
सत्यम कंप्यूटर्स ने बीएसई को सूचित किया है कि कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार करने के लिए कंपनी की जो बोर्ड मीटिंग सोमवार को ही होनी थी, उसे 10 जनवरी तक के लिए टाल दिया गया है। इस बैठक में कॉरपोरेट रीस्ट्रक्चरिंग पर विचार किया जा सकता है।