शेयर बाजार में आज के कारोबार में किर्लोस्कर ब्रदर्स के शेयरों में गिरावट का रुख है। बीएसई में दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 77.10 का निचला स्तर छूने के बाद दोपहर 1.57 बजे 2.20% की कमजोरी के साथ 80.00 रुपये पर है।
किर्लोस्कर ब्रदर्स ने कहा है कि उत्पाद भंडार की अधिकता की वजह से यह मध्य प्रदेश में स्थित अपनी उत्पादन संयंत्र इकाई को 25 दिसंबर से 4 जनवरी तक बंद रखेगी।