आज के कारोबार में हिंडाल्को इंडस्ट्रीज के शेयरों में तेजी का रुख है। विभिन्न समाचार माध्यमों में यह खबर आयी है कि अपनी क्षमता के विस्तार के लिए कंपनी अगले पाँच सालों में करीब 25,000 करोड़ रुपये का निवेश करेगी।
इस अवधि में ताँबा और एल्युमिनियम से संबंधित मौजूदा क्षमता को लगभग तीन गुना करने की कंपनी की योजना है। बीएसई में आज दिन के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव 49.75 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद दोपहर 2.46 बजे 1.9% की मजबूती के साथ 49.45 रुपये पर था।