कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 204 अंक या 2.19% की मजबूती के साथ 9,533 पर रहा। निफ्टी 65 अंक या 2.27% की मजबूती के साथ 2,922 पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजारों में सोमवार को कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन दोपहर के बाद बाजार ने बढ़त का रुख किया।
आज के कारोबार में एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 1% की मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 1.3% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 0.65% की मजबूती आयी। बीएसई में बैंकिंग में 3.7%, धातु में 3.2%, तेल और गैस में 2.8%, पावर में 2% और टीईसीके में 1.9% की मजबूती रही। पीएसयू, कैपिटल गुड्स, आईटी, हेल्थकेयर, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, रियल्टी और एफएमसीजी में भी बढ़त रही। आज केवल ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में हल्की गिरावट रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो सत्यम कंप्युटर्स में 9.4%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 7.3%, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 7%, आईसीआईसीआई बैंक में 6.3%, ग्रासिम इंडस्ट्रीज में 5%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 3.8%, रिलायंस इन्फ्रा में 3.7%, बीएचईएल में 3.6%, एचडीएफसी में 3.5%, भारती एयरटेल में 3.5%, एचडीएफसी बैंक में 3% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.9% की बढ़त रही। वहीं टाटा मोटर्स में 4.4%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.7%, मारुति सुजुकी में 2.3% और लार्सन एंड टुब्रो में 0.4% की गिरावट रही।
बैंकिंग सूचकांक ने 3.7% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल यस बैंक में आयी, जो 4.95 रुपये या 6.8% की मजबूती के साथ 77.25 रुपये पर बंद हुआ। आईसीआईसीआई बैंक में 6%, आईडीबीआई बैंक में 5.7% और ओरियंटल बैंक में 3.9% की मजबूती आयी।
धातु सूचकांक में आज 3.2% की मजबूती आयी। सेल में 10.4%, एनएमडीसी में 6%, जिंदल स्टील में 5.2% और हिंदुस्तान जिंक में 4% की उछाल आयी।
तेल और गैस सूचकांक ने 2.8% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल कैर्न इंडिया में आयी, जो 12.60 रुपये या 7.9% की मजबूती के साथ 172.35 रुपये पर बंद हुआ। एस्सार ऑयल में 4.8%, रिलायंस पेट्रोलियम में 4.4% और आरआईएल नेचुरल में 3.3% की मजबूती आयी।
पावर सूचकांक में 2% की मजबूती आयी। जीवीके पावर में 7.3%, जीएमआर इन्फ्रा में 6.4%, सुजलॉन एनर्जी में 6.3% और टोरंट पावर में 4.3% की उछाल आयी।
आज केवल ऑटो सूचकांक में 0.4% की कमजोरी आयी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट टाटा मोटर्स में रही, जो 6.80 रुपये या 4.4% की कमजोरी के साथ 148.80 रुपये पर बंद हुआ। महिंद्रा एंड महिंद्रा में 3.7%, मारुति सुजुकी में 2.3% और लार्सन एंड टुब्रो में 0.4% की गिरावट आयी।