रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 2.22 बजे कंपनी का शेयर भाव 14.65 रुपये या 6.88% की मजबूती के साथ 227.50 रुपये पर था।
ऐसी खबर है कि रिलायंस कम्युनिकेशन को विस्तार योजनाओं में धन लगाने के लिए कम ब्याज दर पर धन उगाहने में सफलता मिली है। रिलायंस कम्युनिकेशंस ने कहा है कि उसने सबमैरीन केबिल से संबंधित गड़बड़ी को ठीक कर लिया है। इन गड़बड़ियों की वजह से मध्य-पूर्व और दक्षिण एशिया के कुछ हिस्सों में सेवायें बाधित हो गयी थी।