भारतीय शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 183 अंकों की मजबूती के साथ 9716 पर रहा। निफ्टी 57 अंकों की बढ़त के साथ 2,979 पर बंद हुआ। मंगलवार को शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई थी, लेकिन कुछ ही समय बाद गिरावट आ गयी। दोपहर बाद शेयर बाजार ने अच्छी वापसी की और इस कारोबारी हफ्ते के दूसरे दिन बढ़त के साथ बंद हुए।
आज के कारोबार में एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 2.2% की मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.18% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.79% की मजबूती आयी। बीएसई में रियल्टी में 3.48%, ऑटो में 3%, कैपिटल गुड्स में 2.9%, टीईसीके में 2.7% और आईटी में 2.4% की मजबूती रही। पावर, बैंकिंग, धातु, पीएसयू, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, हेल्थकेयर,तेल-गैस और एफएमसीजी में भी बढ़त रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो सत्यम कंप्युटर्स में 8.3%, रिलायंस कम्युनिकेशंस में 7%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 6%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.7%, टाटा मोटर्स में 4.9%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4.8%, रैनबैक्सी लेबोरेटरीज में 4%, रिलायंस इन्फ्रा में 4%, लार्सन एंड टुब्रो में 3.9%, मारुति सुजुकी में 3.7%, विप्रो में 3.6% और डीएलएफ में 3% की बढ़त रही। वहीं ग्रासिम इंड्स्टीज में 1.5% की गिरावट रही।
रियल्टी सूचकांक ने 3.48% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल आकृति सिटी में आयी, जो 40.45 रुपये या 6.5% की मजबूती के साथ 659.50 रुपये पर बंद हुआ। एचडीएफसी में 4.8%, ओमेक्स में 4.6% और इंडियाबुल्स रियल में 4.6% की मजबूती आयी।
आज ऑटो सूचकांक में 3% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में एमआरएफ में 7%, अपोलो टायर्स में 6.7%, अशोक लेलैंड में 6.3%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 5.7% और टाटा मोटर्स में 4.9% की बढ़त आयी।
कैपिटल गुड्स सूचकांक में आज 2.9% की मजबूती आयी। गीतांजलि जेम्स में 2.8%, वीडियोकॉन इंडस्ट्रीज में 2.2%, राजेश एक्सपोर्टस में 1.6% और टाइटन इंडस्ट्रीज में 1.5% की उछाल आयी।
आईटी सूचकांक ने 2.4% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल सत्यम कंप्युटर्स में आयी, जो 12.35 रुपये या 8.3% की मजबूती के साथ 160.60 रुपये पर बंद हुआ। मोजर बेयर में 7.4%, एम्फैसिस में 7% और रोल्टा में 4.3% की मजबूती आयी।