आज के कारोबार में शुगर कंपनी बजाज हिंदुस्तान के शेयरों में बढ़त का रुख है। बीएसई में दोपहर 3.12 बजे इसका शेयर भाव 10.5% की तेजी के साथ 73.05 रुपये पर था।
एक खबर के अनुसार, पारिवारिक विवाद को सुलझाने के मकसद से बजाज ग्रुप के चेयरमैन राहुल बजाज ने शुगर कंपनी बजाज हिंदुस्तान में 29% की हिस्सेदारी खरीद ली है।