कैलैंडर साल 2008 के आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। यदि साल 2007 के आखिरी कारोबारी दिन से तुलना करें, तो सेंसेक्स में 52% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 69 अंकों की गिरावट के साथ 9,647 पर रहा। निफ्टी 20 अंकों की कमजोरी के साथ 2,959 पर बंद हुआ। शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत हरे निशान पर हुई थी, लेकिन दोपहर के बाद बाजार लाल निशान पर आ गया।
आज के कारोबार में एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 0.82% की मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 0.59% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 1.31% की मजबूती आयी। बीएसई में बैंकिग में 1.29%, तेल और गैस में 0.98% और रियल्टी में 0.41% की गिरावट आयी। टीईसीके, एफएमसीजी और पीएसयू में भी हल्की गिरावट रही। वहीं, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स में 1.56%, ऑटो में 0.95%, हेल्थकेयर में 0.62%, कैपिटल गुड्स में 0.49%, पावर में 0.27%, धातु में 0.18% और आईटी में 0.09% की मजबूती रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो एचडीएफसी में 2.7%, आईसीआईसीआई बैंक में 2%, एचडीएफसी बैंक में 2%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 1.6% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.5% की गिरावट रही। वहीं सत्यम कंप्युटर्स में 5.95%, रैनबैक्सी में 4.4%, टाटा मोटर्स में 1.9%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 1.8%, महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.6% और टाटा पावर में 1.2% की मजबूती रही।
बैंकिंग सूचकांक में 1.29% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट यस बैंक में आयी, जो 2.75 रुपये या 3.5% की कमजोरी के साथ 75.15 रुपये पर बंद हुआ। केनरा बैंक में 2.9%, आईडीबीआई में 2.5%, फेडरल बैंक में 2.4% और आईसीआईसीआई बैंक में 2% की गिरावट आयी।
तेल और गैस सूचकांक में आज 0.98% की गिरावट आयी। भारत पेट्रोलियम में 2.3%, हिंदुस्तान पेट्रोलियम में 2%, एस्सार ऑयल में 1.6% और रिलायंस इंडस्ट्रीज में 1.5% की कमजोरी आयी।
आज ऑटो सूचकांक में 0.95% की मजबूती रही। इस क्षेत्र में बॉश में 2.7%, कमिंस में 2.4%, टाटा मोटर्स में 1.89%, भारत फोर्ज में 1.7% और महिंद्रा एंड महिंद्रा में 1.6% की बढ़त आयी।
आईटी सूचकांक ने 0.09% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल एनआईआईटी में आयी, जो 1.70 रुपये या 6.8% की मजबूती के साथ 26.55 रुपये पर बंद हुआ। सत्यम कंप्युटर्स में 5.9%, ऐपटेक में 3% और मोजर बेयर में 2.6% की मजबूती आयी।