साल 2008 के आखिरी कारोबारी दिन अमेरिकी शेयर बाजारों ने मजबूती दिखाते हुए हरे निशान के साथ एक ऐसे साल को विदाई दी, जिसे कोई भी निवेशक याद नहीं रखना चाहेगा। बुधवार को डॉव जोंस में 108 अंकों की बढ़त दर्ज की गयी।
हालांकि साल के आखिरी कारोबारी दिन बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजारों ने एक बुरे साल को अच्छी विदाई दी, लेकिन कुल मिला कर इस साल डॉव जोंस को 33% से अधिक की गिरावट झेलनी पड़ी। साल 2008 में एसएंडपी 500 सूचकांक में 38% से अधिक की कमजोरी आयी। 1929 की मंदी की याद दिला देने वाले हालातों में अमेरिकी शेयर बाजार में आयी गिरावट की आँधी में निवेशकों की 6.9 ट्रिलियन पूँजी उड़ गयी। विश्लेषकों का मानना है कि अब बाजारों के धीरे-धीरे स्थिरता की ओर बढ़ने की उम्मीद है और इसके लिए कुछ सकारात्मक संकेतों की जरूरत है। नयी सरकार द्वारा उठाये जाने वाले कदमों की ओर भी बाजार आशा भरी निगाहों से देख रहा है। नाइमेक्स में कच्चे तेल की कीमत, जो 11 जुलाई को 147.27 डॉलर प्रति बैरल तक उछल गयी थी, साल के आखिरी कारोबारी दिन 44.60 डॉलर प्रति बैरल रही।