भारतीय शेयर बाजारों ने कैलैंडर साल 2009 का स्वागत बढ़त के साथ किया। साल के पहले कारोबारी दिन शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 256 अंक या 2.66% की मजबूती के साथ 9,903 पर रहा। एनएसई के निफ्टी ने 3,000 के मनोवैज्ञानिक स्तर को पार कर लिया। निफ्टी 74 अंक या 2.5% की बढ़त के साथ 3,033 पर बंद हुआ। बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार मजबूती के साथ बंद हुए। इसके मद्देनजर गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार में कारोबार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई। 20 दिसंबर को खत्म सप्ताह में महंगाई दर गिरकर 6.38% रह गयी है। इस खबर ने बाजार को और मजबूती प्रदान की। इसके फलस्वरूप भारतीय शेयर बाजारों ने आज अच्छी बढ़त दर्ज की।
आज के कारोबार में एनएसई का सीएनएक्स मिडकैप सूचकांक में 2.11% की मजबूती आयी। बीएसई मिडकैप सूचकांक में 2.6% की बढ़त रही, जबकि बीएसई स्मॉलकैप सूचकांक में 3.46% की मजबूती आयी। बीएसई में रियल्टी में 6.5%, धातु में 6%, कैपिटल गुड्स में 4.7%, आईटी में 3.8%, पीएसयू में 3.2%, टीईसीके में 3.2% और ऑटो में 3% की मजबूती रही। पावर, बैंकिंग, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, तेल और गैस, हेल्थकेयर और एफएमसीजी में भी बढ़त रही।
यदि सेंसेक्स के शेयरों की बात करें, तो रिलायंस कम्युनिकेशंस में 7.99%, टाटा मोटर्स में 7.5%, सत्यम कंप्युटर्स में 7%, विप्रो में 6%, लार्सन एंड टुब्रो में 6%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 5.7%, रिलायंस इन्फ्रा में 5.6%, मारुति सुजुकी में 5.6%, टाटा स्टील में 5.5%, जयप्रकाश एसोसिएट्स में 5.9%, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 4.9%, टीसीएस में 3.9% और एसीसी में 3.8% की बढ़त रही। आईसीआईसीआई बैंक, डीएलएफ, महिंद्रा एंड महिंद्रा, बीएचईएल, इन्फोसिस टेक्नॉलॉजीज और ओएनजीसी के शेयर भी चढ़ें। वहीं रैनबैक्सी में 0.9% और आईटीसी में 0.03% की गिरावट आयी।
रियल्टी सूचकांक ने 6.5% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल इंडियाबुल्स रियल में आयी, जो 24.00 रुपये या 18% की मजबूती के साथ 155.15 रुपये पर बंद हुआ। यूनिटेक में 9.6%, एचडीआईएल में 8% और अंसल इन्फ्रा में 7% की मजबूती आयी।
धातु सूचकांक में आज 6% की मजबूती आयी। एनएमडीसी में 16%, सेसा गोवा में 8%, सेल में 6.8% और हिंदुस्तान जिंक में 6% की उछाल आयी।
आईटी सूचकांक में 3.8% की बढ़त रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट एनआईआईटी में रही, जो 1.95 रुपये या 7.3% की मजबूती के साथ 28.50 रुपये पर बंद हुआ। सत्यम कंप्युटर्स में 7%, एम्फैसिस में 6.7% और एचसीएल टेक्नॉलॉजीज में 6.3% की उछाल आयी।
ऑटो सूचकांक ने 3% की उछाल दर्ज की। इस क्षेत्र में टाटा मोटर्स में 7.5%, मारुति सुजुकी में 5.6%, एस्कॉर्टस में 5.4% और बजाज ऑटो में 4.7% की मजबूती आयी।