अनीता गांधी, संस्थागत बिक्री प्रमुख, अरिहंत कैपिटल
एशियाई बाजारों से मजबूती के संकेत हैं, ऐसे में आज हमारे शेयर बाजारों की शुरुआत अच्छी हो सकती है। यानी हम यह कह सकते हैं कि कल की तेजी जारी जारी रहने की संभावना है। लेकिन दिन बीतने के साथ बाजारों में मुनाफावसूली आ सकती है। अभी बाजारों के सामने बड़ी चिंताएं बरकरार हैं।
सरकार ने दिसंबर तिमाही के लिए अग्रिम कर वसूली का जो अनुमान लगाया था, उसके मुकाबले वास्तविक वसूली में कमी चिंता का विषय है। कल दोपहर बाद बाजारों में आयी तेजी के पीछे एक कारण यह था कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से बिकवाली नहीं की गयी।