इरा इन्फ्रा इंजीनियरिंग को विभिन्न संस्थाओं से 294.13 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं। बीएसई में दोपहर 12.25 बजे कंपनी का शेयर भाव करीब 10% की उछाल के साथ 79.25 रुपये पर था। बीएसई को भेजी गयी विज्ञप्ति में कंपनी ने बताया है कि नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कालीकट से कंपनी को 88.78 करोड़ रुपये के कार्य का ठेका हासिल हुआ है।
पंजाब सरकार और पंजाब इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट बोर्ड ने इरा इन्फ्रा को 71.36 करोड़ रुपये का ठेका दिया है। इसके अतिरिक्त कंपनी को अन्य संस्थाओं से भी 131.62 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।