जीएमआर इन्फ्रा के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 1.52 बजे कंपनी का शेयर भाव 8% से अधिक की उछाल के साथ 84.65 रुपये पर था।
एक खबर के अनुसार, जीएमआर होल्डिंग ने खुले बाजार से जीएमआर इन्फ्रा के 3,87,500 इक्विटी शेयर खरीद कर में अपनी हिस्सेदारी बढ़ा ली है।