आज के कारोबार में ट्रांसजेन बायोटेक के शेयरों में तेजी का रुख है। बीएसई में दोपहर 3.14 बजे कंपनी का शेयर भाव 4.9% की उछाल के साथ 20.35 रुपये पर था।
ट्रांसजेन बायोटेक कंपनी ने बीएसई को दी एक विज्ञप्ति में कहा है कि कंपनी को ओर्लीस्टेट, लोवास्टेटिन, सिमवास्टेटिन तथा प्रवास्टेटिन नामक दवा के निर्माण का लाइसेंस प्राप्त हुआ है। यह लाइसेंस हैदराबाद ड्रग कंट्रोल डिपार्टमेंट ने दिया है।