शेयर मंथन में खोजें

धातु शेयरों में मजबूती, हिंदुस्तान जिंक में 7.5% की बढ़त

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन बीएसई में धातु शेयरों में मजबूती दिख रही है। बीएसई में दोपहर 1.43 बजे बैंकिंग सूचकांक में 2.96% की मजबूती है। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा उछाल हिंदुस्तान जिंक में है, जो 26.60 रुपये या 7.47% की मजबूती के साथ 382.70 रुपये पर था। जिंदल सॉ में 6.35%, स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 6.2%, गुजरात एनआरई कोक में 4.8%, सेसा गोवा में 3.8 और हिंडाल्को इंडस्ट्रीज में 3% की मजबूती थी। टाटा स्टील, जिंदल स्टील, जय कॉप, नेशनल एल्युमिनियम और जेएसडब्लू स्टील में भी 1% से अधिक की तेजी थी। 

इडेलवाइज सिक्योरिटीज का मानना है कि सरकार ने शुक्रवार को जिन आर्थिक उपायों की घोषणा की है, उनमें से ज्यादातर कदमों की उम्मीदें बाजार को पहले से ही थीं। ब्रोकिंग फर्म का मानना है कि टीएमटी बार और स्ट्रक्चरल्स पर सीवीडी फिर से लागू किये जाने का फायदा पूरे इस्पात क्षेत्र को मिलेगा। जिंक और फेरो एलॉय पर बेसिक कस्टम ड्यूटी लागू किये जाने को इसने हिंदुस्तान जिंक के लिए हल्का सकारात्मक माना है। बुनियादी ढाँचा क्षेत्रों के लिए उठाये गये तमाम कदमों से धातु क्षेत्र को फायदा मिलने की उम्मीद जतायी है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"