शुक्रवार को उत्साहित दिख रहे अमेरिकी शेयर बाजार सोमवार को फिर से चिंतित नजर आये, फलस्वरूप डॉव जोंस में 82 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी। आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है।
साल के पहले कारोबारी दिन मजबूती दिखाने वाले अमेरिकी शेयर बाजारों में सोमवार के कारोबार में निवेशकों की चिंता फिर से दिखायी दी और अनिश्चितता से भरे माहौल में निवेशकों ने मुनाफावसूली करना अधिक बेहतर समझा। शुक्रवार को 9,000 के ऊपर बंद होने में कामयाब रहा डॉव जोंस एक बार फिर इसके नीचे चला आया। विभिन्न कंपनियों के दिसंबर तिमाही के नतीजे, उपभोक्ताओं का खर्च, उपभोक्ता सूचकांक और बेरोजगारी की बढ़ती दर- इन सभी क्षेत्रों के प्रति बाजार की चिंता बरकरार है। निवेशक बराक ओबामा द्वारा लाये जाने वाली राहत योजना की ओर उम्मीद भरी नजरों से देख रहे हैं। न्यूयार्क मर्केंटाइल एक्सचेंज में कच्चे तेल की कीमत 2,47 डॉलर चढ़ कर 48.81 डॉलर प्रति बैरल तक चली गयी।आज सुबह एशियाई बाजारों में मजबूती दिख रही है। कॉस्पी में 2% से अधिक बढ़त है, जबकि शंघाई कंपोजिट में 1.8% की मजबूती है। निक्केई 1% ऊपर है। जकार्ता कंपोजिट, ताइवान वेटेड और हैंग सेंग भी हरे निशान में हैं, लेकिन इनकी बढ़त 1% से कम है। स्ट्रेट्स टाइम्स में हल्की कमजोरी है। सिंगापुर स्टॉक एक्सचेंज में निफ्टी वायदा कल एनएसई में निफ्टी के बंद स्तर के लगभग 30-35 अंक ऊपर 3150-55 के आसपास चल रहा है।