10.55: भारतीय शेयर बाजारों में मंगलवार के कारोबार में एक छोटे दायरे में उतार-चढ़ाव दिख रहा है। शेयर बाजारों के सूचकांक कभी लाल निशान में चले जाते हैं, तो कभी हरे निशान में। इस समय सेंसेक्स लगभग सपाट है। निफ्टी में 9 अंकों की कमजोरी है और यह 3,112 पर है। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में हल्की मजबूती है। बीएसई धातु सूचकांक में 1.6% की बढ़त है। बीएसई कंज्यूमर ड्यूरेबल्स सूचकांक में करीब 1% की गिरावट है। सत्यम कंप्यूटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा और स्टरलाइट इंडस्ट्रीज में 4% से अधिक बढ़त है।
रिलायंस कम्युनिकेशंस में 2.7% और टाटा पावर में 1.8% की कमजोरी है।