सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार साल दर साल आधार पर जनवरी में घरेलू वाहन बिक्री में 31% की बढ़ोतरी हुई।
कुल बिक्री में दोपहिया, तिपहिया और वाणिज्यिक वाहनों का प्रदर्शन बेहतर रहा। जनवरी 2017 में 16,20,045 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में देश में 21,17,746 वाहनों की लेन-देन हुई। इनमें यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 38% की बढ़त के साथ 85,850 इकाई, दोपहिया वाहनों बिक्री 12,42.161 इकाई के मुकाबले 16,84,066 इकाई, वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 40% बढ़ कर 85,660 इकाई और तिपहिया वाहनों की बिक्री 31,345 वाहनों के मुकाबले 62,543 इकाई रही। (शेयर मंथन, 14 फरवरी 2018)