सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार साल दर साल आधार पर फरवरी में घरेलू वाहन बिक्री में 22.77% की बढ़ोतरी हुई है।
कुल बिक्री में दोपहिया, मोटरसाइकिल और वाणिज्यिक वाहनों का प्रदर्शन बहुत अच्छा रहा। फरवरी 2017 में 17,19,806 वाहनों के मुकाबले 2018 की समान अवधि में देश में 21,11,383 वाहनों की खरीद-फरोख्त हुई। इनमें यात्री वाहनों की बिक्री 2,55,470 इकाई से 7.77% की बढ़त के साथ 2,75,329 इकाई, दोपहिया वाहन बिक्री 13,62,043 इकाई के मुकाबले 23.77% अधिक 16,85,814 इकाई, वाणिज्यिक वाहनों की बिकवाली 31.13% बढ़ कर 87,777 इकाई और कारों की बिक्री 1,72,737 वाहनों के मुकाबले 3.7% ज्यादा 1,79,122 इकाई रही। (शेयर मंथन, 12 मार्च 2018)