भारतीय शेयर बाजार के निवेशकों के लिए इस साल दीवाली की सारी रौनक फीकी पड़ गयी है। धन की देवी लक्ष्मी की आराधना के इस पर्व वाले हफ्ते की शुरुआत ऐसी खराब होगी, यह शायद पहले लोगों ने सोचा भी नहीं होगा। आज सुबह एशियाई बाजारों की कमजोरी के बीच भारतीय शेयर बाजार ने गिरावट के साथ शुरुआत की, हालांकि कुछ ही देरी में सेंसेक्स हरे निशान में आ गया। लेकिन यह हरियाली चंद मिनट भी नहीं टिक सकी और उसके बाद बेहद तेज रफ्तार से पूरे बाजार में कमजोरी आयी।
तमाम समर्थन स्तरों को तोड़ते हुए सेंसेक्स-निफ्टी 6-7% तक फिसल गये। सेंसेक्स 8,057 तक टूटा, जबकि निफ्टी ने 2363 का निचला स्तर छू लिया। हालांकि एक बार फिर इन निचले स्तरों से बाजार ने थोड़ी वापसी की है और फिलहाल सेंसेक्स करीब पौने पांच फीसदी नीचे चल रहा है।
आज की गिरावट में सबसे ज्यादा चोट बिजली, धातु, बैंक और एफएमसीजी क्षेत्रों को लगी है। बीएसई का बिजली क्षेत्र का सूचकांक करीब 8% लुढ़का है। इसी तरह धातु सूचकांक में 7.5% और बैंकिंग सूचकांक में 7% की कमजोरी है।