इस बार दीवाली के दिन मुहुर्त ट्रेडिंग शाम को 6.15 बजे से 7.15 बजे तक चलेगी। बीएसई की सूचना के मुताबिक सदस्यों के लिए लॉग-इन करने का समय शाम 5.15 बजे शुरू होगा। इसके बाद 6.15 बजे से कारोबार शुरू हो जायेगा और यह एक घंटे तक चलेगा। क्लोजिंग की अवधि शाम 7.15 से 7.25 बजे तक और पोस्ट-क्लोजिंग अवधि शाम 7.25 से 7.45 बजे तक रहेगी।