शेयर मंथन में खोजें

अगस्त में घटी कार और यात्री वाहनों की बिक्री : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार देश में वर्ष दर वर्ष आधार पर अगस्त में कार और यात्री वाहनों की बिक्री में गिरावट आयी है।

पिछले साल अगस्त में 1,98,892 कारों के मुकाबले इस साल समान अवधि में 1.03% कम 1,96,847 कारें बिकीं। वहीं यात्री वाहनों की बिक्री 2,87,186 इकाई से 2.46% गिर कर 2,49,416 इकाई रह गयी।
हालाँकि मोटरसाइकिलों की बिक्री 11,36,322 इकाई से 6.18% बढ़त के साथ 12,06,512 इकाई और कुल दोपहिया वाहनों की बिकवाली 18,91,685 इकाई से 2.91% अधिक 19,46,811 इकाई रही। साथ ही कारोबारी वाहनों की बिक्री पर नजर डालें तो यह अगस्त में साल दर साल आधार पर 65,350 इकाई के मुकाबले 29.56% अधिक 84,668 इकाई हो गयी।
सियाम के मुताबिक सभी वर्गों के वाहनों की कुल बिक्री में 3.43% का इजाफा हुआ। अगस्त 2018 में पूरे देश में 23,81,931 वाहन बिके, जबकि अगस्त 2017 में यह आँकड़ा 23,02,902 इकाई का रहा था। (शेयर मंथन, 11 सितंबर 2018)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"