शेयर मंथन में खोजें

उतार-चढ़ाव वाले कारोबार के बीच निफ्टी,सेंसेक्स, बैंक निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड

वैश्विक बाजारों से स्थिर संकेत देखने को मिले। अमेरिकी बाजार में मिलाजुला कारोबार देखा गया। डाओ जोंस पर लगातार दूसरे दिन नरमी देखी गई।

 150 अंकों के दायरे में कारोबार के बीच डाओ जोंस 80 अंक फिसलकर बंद हुआ। नैस्डैक पर 44 अंकों की हल्की बढ़त देखने को मिली। यूरोप में भी मिलाजुला कारोबार देखने को मिला। गिफ्ट निफ्टी की करीब 60 अंकों की मजबूती के शुरुआत हुई और पहली बार 21000 के पार निकल गया। वैश्विक बाजारों और गिफ्ट निफ्टी से मिले संकेतों के आधार पर बाजार की रिकॉर्ड शुरुआत हुई। हालाकि शुरुआती घंटों में ऊपरी स्तर पर हल्की मुनाफावसूली हुई। निफ्टी बैंक में ऊपरी स्तर से करीब 400 अंकों की गिरावट देखने को मिली।

कारोबारी सत्र के दौरान सेंसेक्स ने 69,395 का निचला स्तर छुआ, वहीं 69,744 का ऊपरी स्तर छुआ। निफ्टी ने 20,852 का निचला स्तर छुआ वहीं 20,962 का ऊपरी स्तर छुआ। बैंक निफ्टी ने 46, 750 का निचला स्तर छुआ वहीं 47,260 का ऊपरी स्तर छुआ। सेंसेक्स (Sensex) 0.52% या 358 अंक उछलकर 69,654 पर बंद हुआ। निफ्टी 50 (Nifty 50) 0.40% या 83 अंक चढ़ कर 20,938 पर बंद हुआ। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) 0.38% या 178 अंक गिर कर 46,834 पर बंद हुआ। निफ्टी निचले स्तर से 90 अंक सुधरा। सेंसेक्स निचले स्तर से 250 अंक सुधरा।

निफ्टी के चढ़ने वाले शेयरों में विप्रो 3.9%, एलटीआई माइंडट्री 2.9%, आईटीसी (ITC) 2.6% और लार्सन ऐंड टूब्रो 2.4% तक की मजबूती साथ बंद हुए। निफ्टी के गिरने वाले शेयरों में आयशर मोटर 2.2%, सिप्ला 1.6%, एनटीपीसी (NTPC) 1.5% और अल्ट्राटेक 1.3% तक के नुकसान के के साथ बंद हुए। आज के कारोबार में भी अदाणी ग्रुप के शेयर फोकस में रहे। अदाणी टोटल गैस 20%, अदाणी ग्रीन एनर्जी 16.6%, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशन 8.7% और अदाणी विल्मर 4.4% तक की बढ़त के साथ बंद हुए।

सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2024 के लिए सरकार से फर्टिलाइजर सब्सिडी के लिए 13550 करोड़ रुपये की मांग की है जिसका असर शेयरों पर देखने को मिला। आज फर्टिलाइजर शेयरों में भारी खरीदारी देखने को मिली। एफएसीटी (FACT) 10%, चंबल फर्टिलाइजर 7.77%,आरसीएफ (RCF) 12.34% और एनएफएल (NFL) 6.67% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं पेपर शेयरों में भी बढ़िया खरीदारी देखने को मिली। जेके पेपर 1.28%, वेस्ट कोस्ट पेपर 1.32%, सेशासायी 2.17% तक चढ़ कर बंद हुए। इसके अलावा जिन शेयरों में बढ़िया खरीदारी देखने को मिली उसमें कोचीन शिपयार्ड 8.8%, ज्योति लैब 7.5%, जीआर इंफ्रा 7.2% और बढ़िया मासिक अपडेट से एंजल वन 7% तक चढ़ कर बंद हुए। वहीं गिरावट वाले शेयरों में बलरामपुर चीनी 7.2%, त्रिवेणी इंजीनियरिंग 6.6%, कैनफिन होम्स 5.9% और सीजी पावर 4.4% तक के नुकसान के साथ बंद हुए।

(शेयर मंथन, 6 दिसंबर 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"