शेयर मंथन में खोजें

मई में घरेलू यात्री वाहन बिक्री 20% घटी : सियाम (SIAM)

सोसाइटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (सियाम) के अनुसार देश में वर्ष दर वर्ष आधार पर मई में घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 20% की गिरावट आयी।

मई 2018 में 3,01,238 इकाइयों की तुलना में 2019 की समान अवधि में कुल 2,39,347 यात्री वाहन बिके। इस दौरान कारों की बिक्री भी 1,99,479 इकाई से 26.03% की गिरावट के साथ 1,47,546 इकाई और मोटरसाइकिल बिक्री 12,22,164 इकाई से 4.89% घट कर 11,62,373 इकाई रह गयी।
मई में कुल दोपहिया वाहनों की बिकवाली 6.73% घट कर 17,26,206 इकाई रह गयी। मई 2018 में कुल 18,50,698 दोपहिया वाहनों की बिक्री हुई थी। इसके अलावा कारोबारी वाहनों की बिक्री 10.02% की गिरावट के साथ 68,847 इकाई रह गयी। इसके अलावा सभी श्रेणियों में देखें तो मई में कुल वाहनों की बिक्री 22,83,262 इकाई के मुकाबले 8.62% गिर कर 20,86,358 इकाई रह गयी।
इससे पहले अप्रैल में साल दर साल आधार पर घरेलू यात्री वाहन बिक्री में 19.93% और कुल वाहनों की बिक्री में 15.93% की गिरावट आयी थी। (शेयर मंथन, 11 जून 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"