भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) ने फिर से सर्वकालिक उच्चतम स्तर छू लिया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी 24 जुलाई को जारी आँकड़ों के मुताबिक 17 जुलाई 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 1.275 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 517.637 अरब डॉलर हो गया। यह इसका सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। 10 जुलाई को खत्म हफ्ते में यह 3.108 अरब डॉलर बढ़ कर 516.362 अरब डॉलर हो गया था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) 10 जुलाई को समाप्त सप्ताह में 1.245 अरब डॉलर की बढ़त के साथ 476.880 अरब डॉलर हो गयी। इस दौरान देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) 0.013 अरब डॉलर बढ़ कर 34.743 अरब डॉलर हो गया। वहीं विशेष आहरण अधिकार (SDRs) इस दौरान 0.002 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.455 अरब डॉलर के हो गये।
10 जुलाई को खत्म हफ्ते में आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन 0.015 अरब डॉलर बढ़ कर 4.560 अरब डॉलर हो गया। (शेयर मंथन, 25 जुलाई 2020)