भारत का विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) सर्वकालिक उच्चतम स्तर पर पहुँच गया है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 18 सितंबर 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.378 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 545.038 अरब डॉलर हो गया है। इससे पहले 11 सितंबर 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 0.353 अरब डॉलर की गिरावट के साथ 541.660 अरब डॉलर रहा था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 18 सितंबर को समाप्त सप्ताह के दौरान 3.943 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 501.464 अरब डॉलर हो गयी। हालाँकि, देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 0.580 अरब डॉलर घट कर 37.440 अरब डॉलर रह गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) 0.001 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 1.483 अरब डॉलर हो गये। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.014 अरब डॉलर बढ़ कर 4.651 अरब डॉलर हो गया। (शेयर मंथन, 26 सितंबर 2020)