भारत के विदेशी मुद्रा भंडार (Foreign Exchange Reserves) में लगातार चौथे सप्ताह बढ़ोतरी दर्ज की गयी है।
भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) की ओर से जारी आँकड़ों के मुताबिक 23 अक्टूबर 2020 को खत्म हफ्ते में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 5.412 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 560.532 अरब डॉलर हो गया। यह भारत के विदेशी मुद्रा भंडार का सर्वकालिक उच्चतम स्तर है। इससे पहले 16 अक्टूबर 2020 को समाप्त सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 3.615 अरब डॉलर बढ़ कर 555.12 अरब डॉलर हो गया था।
फॉरेक्स भंडार की सबसे प्रमुख घटक विदेशी मुद्रा संपत्ति (Foreign currency assets) में 23 अक्टूबर को खत्म हफ्ते के दौरान 5.202 अरब डॉलर की बढ़ोतरी हुई और यह 517.524 अरब डॉलर हो गयी। देश का स्वर्ण भंडार (Gold Reserves) इस दौरान 0.175 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ 36.860 अरब डॉलर हो गया। इस अवधि में विशेष आहरण अधिकार (SDRs) पिछले हफ्ते के मुकाबले 0.008 अरब डॉलर बढ़ कर 1.487 अरब डॉलर के रहे। आईएमएफ (IMF) के साथ भारत का रिजर्व पोजिशन इस दौरान 0.027 अरब डॉलर की बढ़ोतरी के साथ 4.661 अरब डॉलर रहा। (शेयर मंथन, 31 अक्टूबर 2020)