राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) की ओर से जारी आँकड़ों के अनुसार दो तिमाहियों तक नकारात्मक रहने के बाद अक्टूबर-दिसंबर 2020 की तिमाही में भारत की विकास दर सकारात्मक हो गयी है।
मतलब यह कि भारत तकनीकी रूप से मंदी से बाहर आ गया है। पर क्या अभी यह माना जा सकता है कि भारतीय अर्थव्यवस्था पटरी पर लौट आयी है? इंडिया रेटिंग्स का कहना है कि ताजा आँकड़ों में कई उत्साहजनक संकेत हैं, लेकिन कुछ उलझाने वाले संकेत भी हैं। आखिर क्या हैं ये उलझनें? देखें इंडिया रेटिंग्स के प्रमुख अर्थशास्त्री (प्रिंसिपल इकोनॉमिस्ट) सुनील कुमार सिन्हा से निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की यह बातचीत।
#GDP #Economy #IndianEconomy #GDPGrowth #IndiaRatings #SunilSinha
(शेयर मंथन, 27 फरवरी 2021)