मजबूत वैश्विक संकेतों की वजह से भारतीय बाजारों ने सप्ताह की शुरुआत मजबूती के साथ की। दिन भर के कारोबार के बाद बीएसई का सेंसेक्स 572 अंक यानी 5.74% की बढ़त के साथ 10,536 पर बंद हुआ। एनएसई का निफ्टी भी 175 अंक या 3.89% की तेजी के साथ 3,148 पर बंद हुआ।
आज की तेजी में सबसे ज्यादा योगदान धातु, ऊर्जा और कैपिटल गुड्स क्षेत्रों का रहा। बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांक मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे।
आज सीएनएक्स मिडकैप 3.79% चढ़ा। इसी तरह बीएसई का मिडकैप सूचकांक 3.57% और स्मॉलकैप सूचकांक 2.25% की तेजी के साथ बंद हुए। बाजार में आज की तेजी में धातु सूचकांक ने 10.92% की उछाल भरी। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा मजबूती एनएमडीसी में आयी, जो 27.95 रुपये यानी 17.93% की उछाल के साथ 183.85 पर बंद हुआ। जिंदल स्टील में भी 14.93% की मजबूती आयी।
ऊर्जा क्षेत्र के सूचकांक ने 7.84% की बढ़त दर्ज की। इस क्षेत्र में जीएमआर इन्फ्रा ने 15.11%, जीवीके पॉवर ने 13.58% और टोरंट पॉवर ने 11.94% की बढ़त दर्ज की। टाटा पॉवर व रिलायंस इन्फ्रा ने भी अच्छी उछाल दर्ज की। कैपिटल गुड्स क्षेत्र के शेयरों में भी तेजी रही और इसका सूचकांक 6.63% ऊपर चढ़ा। इस क्षेत्र में प्राज इंडस्ट्रीज के शेयर 12.30 रुपये या 17.05% की उछाल के साथ 84.45 रुपये पर बंद हुए। एलस्ट्रॉम प्रोजेक्ट्स 10.44% और एबीबी लिमिटेड 9.24% ऊपर चढ़े।
स्टरलाइट इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को, जयप्रकाश एसोशिएट्स, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, ओएनजीसी, बीएचईएल, एनटीपीसी और सत्यम कंप्यूटर्स के शेयरों ने भी मजबूती हासिल की।लेकिन आज की इस तेजी में आईटीसी, मारुति सुजुकी, बीपीसीएल, एचपीसीएल और टाटा कम्युनिकेशंस जैसे शेयरों में गिरावट का आलम रहा। युनाइटेड ब्रेवरेज, सुजलॉन एनर्जी, इंडियाबुल्स रियल्टी आदि के शेयरों में भी कमजोरी रही।