आज जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार, सितंबर महीने में औद्योगिक विकास दर 4.8% रही है, जबकि पिछले साल सितंबर महीने में यह 6.98% रही थी। लेकिन इस साल अगस्त महीने के 1.3% के आंकड़े से तुलना की जाये, तो इसमें काफी सुधार दर्ज किया गया है। इन आंकड़ों की वजह से बाजार में कुछ उत्साह जरूर नजर आया, लेकिन यह उत्साह अधिक देर तक टिक नहीं पाया। कल की तरह आज भी बीएसई में सभी क्षेत्रों के सूचकांकों में कमजोरी दर्ज की गयी।
आज के कारोबार में सबसे अधिक गिरावट रियल्टी सूचकांक में रही। आईटी, टीईसीके और हेल्थकेयर को छोड़ कर बाकी सभी क्षेत्रीय सूचकांकों में 2% से अधिक की कमजोरी रही।
जयप्रकाश एसोसिएट्स, रिलायंस इन्फ्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, महिंद्रा एंड महिंद्रा, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, टाटा मोटर्स और ओएनजीसी के शेयरों में 3% से अधिक की गिरावट रही। गिरावट के आज के माहौल में आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनियों टीसीएस और इन्फोसिस में बढ़त दर्ज की गयी।
कल की ही तरह आज भी बीएसई रियल्टी सूचकांक में ही सबसे अधिक गिरावट रही और आज इसमें 7.34% की कमजोरी रही। इस क्षेत्र में सबसे ज्यादा गिरावट आज फिर इंडियाबुल्स रियल एस्टेट में रही और यह 13.82% की गिरावट के साथ बंद हुआ। डीएलएफ में 8.61% , अनंतराज इंडस्ट्रीज में 6.55% , पेनिनसुला लैंड में 4.96% की कमी देखी गयी। अंसल इन्फ्रा., यूनिटेक डेवलपर्स, एचडीआईएल और शोभा डेवलपर्स में भी 3% से अधिक की गिरावट रही। बैंकिंग क्षेत्र के सूचकांक में 4.38% की कमी आयी। आईसीआईसीआई बैंक में 8.35%, ऐक्सिस बैंक में 6.82% और यस बैंक में 5.48% की गिरावट रही। पंजाब नेशनल बैंक, एसबीआई, कोटक महिंद्रा बैंक और फेडरल बैंक के शेयर भी 3% से अधिक की कमजोरी के साथ बंद हुए। सोमवार को सबसे तेज उछाल दर्ज करने वाले धातु सूचकांक में आज 3.67% की गिरावट रही। वेलस्पन गुजरात में 8.81%, सेल में 8.24% और जिंदल सॉ में 7.22% की कमजोरी दर्ज की गयी। जय कॉर्प, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एनएमडीसी, स्टरलाइट इंड्स्ट्रीज और टाटा स्टील में 3% से अधिक की गिरावट रही। ऑटो क्षेत्र के सूचकांक में 2.59% की गिरावट रही, लेकिन हीरो होंडा के शेयरों में 1.5% की मजबूती आयी। इस क्षेत्र की दिग्गज कंपनी बजाज ऑटो के शेयरों में आज 5.87% की कमजोरी रही, जबकि मारुति सुजुकी में 2% से अधिक की गिरावट आयी।