महंगाई की मार से त्रस्त लोगों को आज जारी आंकड़ों ने मुस्कराने का एक मौका दे दिया है। महंगाई दर 1 नबंवर, 2008 को खत्म हुए सप्ताह में गिरकर 8.98% पर आ गयी है। इसके पिछले हफ्ते में यह दर 10.72% पर थी, यानी एक हफ्ते में इसमें 1.74% अंक की गिरावट आयी है। हालांकि पिछले साल इसी अवधि में यह दर 3.35% थी। हाल में 2 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते के लिए महंगाई दर 12.91% के ऊँचे स्तर तक चली गयी थी। लेकिन पिछले कई हफ्तों में यह घटते-घटते एक बार फिर एक अंक में आ गयी है। ईंधन और पावर क्षेत्र से जुड़े़ होलसेल प्राइस इंडेक्स (डब्लूपीआई) में 1 नवंबर को खत्म हफ्ते में 3.4% की गिरावट आयी है। मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र के होलसेल प्राइस इंडेक्स में भी 0.7% की गिरावट दर्ज की गयी है। हफ्ते के दौरान एविएशन टर्बाइन फ्यूल (एटीएफ) में 18% और नाफ्था में 33% तक की कमी आयी है। महंगाई दर में आयी इस गिरावट शेयर बाजारों और बैंकिंग क्षेत्र के लिए अच्छा संकेत माना जा रहा है। विशेषज्ञों की राय है कि इस कमी के मद्देनजर भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को अर्थव्यवस्था में नकदी बढ़ाने और ब्याज दरें घटाने में आसानी होगी।