Expert Shomesh Kumar: पिछली बार हमने 24800 के स्तर तक बाजार में करेक्शन की आशंका पर हमने चर्चा की थी। लेकिन निफ्टी की हालिया गिरावट का मतलब ये था कि हमारे बाजार में करेक्शन पहले हुआ। लेकिन अमेरिका में इसकी वजह से बिकवाली आने का कोई मतलब नहीं है।
इसके अलावा अमेरिकी अर्थव्यवस्था में परेशानी की चर्चा जोर पकड़ रही है। इसका आकलन करने में समय लगेगा, लेकिन अभी के लिए सतर्कता बरतनी चाहिए। अमेरिकी सूचकांक में लोअर हाई का पैटर्न मानकर चलना चाहिए। इसके बारे में और जानकारी के लिए देखिये बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार के साथ निवेश मंथन के संपादक राजीव रंजन झा की बातचीत।
(शेयर मंथन, 10 सितंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)