मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज (Motilal Oswal Financial Services Ltd) में रीटेल रिसर्च प्रमुख सिद्धार्थ खेमका के मुताबिक मंगलवार (12 नवंबर) को निफ्टी हल्का सा ऊपर खुला और पहले आधे हिस्से में सतर्क बना रहा। इसके बाद बाजार में बिकवाली आने से सूचकांक टूट गया और 258 अंकों (1.07%) के नुकसान के साथ 23883.45 के स्तर पर बंद हुआ।
मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में क्रमश: 1.1% और 1.3% नुकसान के साथ व्यापक बाजार का प्रदर्शन ठीक नहीं रहा। रियल्टी और आईटी सूचकांक के अतिरिक्त सभी क्षेत्रीय सूचकांक लाल निशान में रहे, जिसमें ऑटो और पीएसयू बैंक सर्वाधिक नुकसन में रहे। वैश्विक और घरेलू दबाव के मिश्रण से निवेशकों की भावनाएँ कमजोर हो रही हैं।
अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंंप की आक्रामक व्यापार नीतियों को लेकर चिंता बनी हुई है। इसने डॉलर की मजबूती को बढ़ावा दिया है और रुपया आज के निचले स्तर पर आ गया है, जिससे विदेशी पूँजी निकासी की आशंका बढ़ गयी है।
सितंबर के अंत से विदेशी निवेशकों की निरंतर बिकवाली और दूसरी तिमाही के अनुमान से सुस्त नतीजे गिरावट की प्रमुख वजहें हैं। आज देर शाम आने वाले घरेलू सीपीआई और औद्योगिक विनिर्माण आँकड़ों पर बाजार कल प्रतिक्रिया देंगे, जबकि अमेरिका के सीपीआई आँकड़े कल जारी होंगे।
निवेशकों की नजर कल सूचिबद्ध होने वाले स्विगी और एक्मे सोलर के शेयरों पर भी रहेगी। हम उम्मीद करते हैं कि इस हफ्ते घोषित होने वाले बचे हुए तिमाही नतीजों को देखते चुनिंदा स्टॉक में हलचल के साथ ही बाजार में अस्थिरता बनी रहेगी। कल आने वाले तमाम नतीजों में आयशर मोटर्स, टोरेंट पावर, कल्याण ज्वेलर्स, पीआई इंडस्ट्रीज प्रमुख हैं।
(शेयर मंथन, 12 नवंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)
Add comment