Expert Devina Mehra: शेयर बाजार में किसी भी निवेशक का पहला लक्ष्य ये होना चाहिए कि वो बाजार में बड़ा पैसा बनाये या नहीं लेकिन बड़ा पैसा गँवाये नहीं।
बाजार में हर तीन साल में निवेश दोगुना होना कोई मुश्किल या नामुमकिन बात नहीं है, लेकिन इसकी कोई गारंटी भी नहीं होती है। ऐसी सोच होने पर बाजार में लोग अधिक जोखिम लेने से भी परहेज नहीं करते हैं और नुकसान उठा लेते हैं।
(शेयर मंथन, 27 दिसंबर 2024)
(आप भी किसी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)