गोदरेज प्रॉपर्टीज (Godrej Properties) ने कोलकाता में अपने पाँचवे चरण की आवासीय योजना का शुभारंभ किया है।
कंपनी ने कोलकाता स्थित रिहायशी योजना "गोदरेज प्रकृति" (Godrej Prakriti) के पाँचवे चरण की शुरुआत की है। इस परियोजना के तहत 19 मंजिली नयी टावर का निर्माण किया जायेगा, जिसमें 1,100 वर्गफुट से लेकर 1,400 वर्गफुट के दायरे में 3 बीएचके आधुनिक अपार्टमेंट्स होंगे।
यह परियोजना 22 एकड़ से अधिक हरियाली भरे क्षेत्र में फैली हुई है, जिसमें कम्युनिटी हॉल, खेल का मैदान, क्लब हाऊस, स्विमिंग पुल, पुस्तकालय, जिम, पार्टी हाल जैसी तमाम तरह की सुविधाएँ मौजूद होगी।
कंपनी की "गोदरेज प्रकृति" परियोजना कोलकाता के बीटी रोड़ पर स्थित है, जहाँ से बस स्टॉप, रेलवे स्टेशन, ऑटो-रिक्शा स्टैंड, टैक्सी स्टैंड और मेट्रो लाइन चंद मिनटों की दूरी पर है।
इसके अलावा, गोदरेज प्रॉपर्टीज कोलकाता में गोदरेज वाटरसाइड (Godrej Waterside) और गोदरेज जेनेसिस (Godrej Genesis) नाम से दो नयी परियोजनाओं पर भी काम कर रहा है।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। बीएसई में सुबह 11:16 बजे 1.66% की बढ़त के साथ 566.50 रुपये पर है। (शेयर मंथन, 07 जून 2013)