आशियाना हाउसिंग (Ashiana Housing) की परियोजना को भूमि परिवर्तन (लैंड कन्वर्जन) मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी को अर्बन इंप्रूवमेंट ट्रस्ट (UIT) भिवंडी से राजस्थान स्थित लगभग 4 एकड़ जमीन के लिए यह मंजूरी मिली है।
मंजूरी के बाद कंपनी यह योजना जल्द ही पेश करेगी। कंपनी की यह परियोजना आशियाना आंगन, चरण-1 राजस्थान के नीमरणा इलाके में स्थित है। इस परियोजना के तहत लगभग 4.35 लाख वर्गफुट के दायरे में दो और तीन बीएचके फ्लैटों का निर्माण किया जायेगा।
आज शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 4.68% की मजबूती के साथ 246 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 जुलाई 2013)