शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

पूर्वा स्काईडेल (Purva Skydale) आवासीय योजना होगी जल्द शुरू

पूर्वांकर प्रोजेक्ट्स (Purvankara Projects) ने बैंगलूरू में एक नयी आवासीय परियोजना का जल्द शुभारंभ करने की घोषणा की है। 

पूर्वा स्काईडेल (Purva Skydale) नाम से कंपनी की यह परियोजना 350 करोड़ रुपये की होगी। यह परियोजना आईटी हब बैंगलूरू के सर्जनपुर मेन रोड पर स्थित है। इसमें 314 शानदार अपार्टमेंट्स शामिल हैं। ये सभी अपार्टमेंट्स विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त होंगे। इसमें बेहतरीन शयनकक्ष, जुलिएट बालकॉनी और रेन शॉवर जैसी सुविधाओं के साथ-साथ स्विमिंग पुल, हाई-स्पीड एलेवेटर, पर्याप्त पार्किंग स्पेस, इंडोर व आउटडोर खेलों की सुविधा, जॉगिंग ट्रैक, हाईटेक सिक्योरिटी, पावर बैकअप, जिम और क्लब हाउस आदि शामिल हैं।

यह परियोजना 4.65 एकड़ क्षेत्र में फैली है, जिसमें 1341 से लेकर 1371 वर्गफुट के 2 बीएचके अपार्टमेंट्स और 1700 से 1929 वर्गफुट के 3 बीएचके फ्लैट शामिल हैं। इसकी कीमत 4491 रुपये से लेकर 4995 रुपये वर्ग फुट के बीच है। 

कंपनी की यह खबर शनिवार को आयी है। इसलिए इस खबर का कंपनी के शेयर भाव पर असर सोमवार को दिखायी देगा। गुरुवार को शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में मजबूती का रुख रहा। बीएसई में यह 1.79% की बढ़त के साथ 62.65 रुपये पर बंद हुआ। (शेयर मंथन, 10 अगस्त 2013)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"