वस्तु एवं कपड़ा व्यवसाय की कंपनी सिंटेक्स इंडस्ट्रीज (Sintex Industries) की चालू वित्त वर्ष की तिमाही रिपोर्ट आ गयी है। 30 जून को खत्म हुई पहली तिमाही में इसका लाभ पिछले साल की तुलना में बढ़े हैं लेकिन यह परिणाम विश्लेषकों के अनुमान के अपेक्षा कम हैं।
इसके चलते आज इसके शेयर में 7% तक की गिरावट देखने को मिली है। कंपनी को वित्त वर्ष 2016 की पहली तिमाही में 12% वृद्धि के साथ 69 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ प्राप्त हुआ है और इसकी शुद्ध आय 9% बढ़कर 1,471 करोड़ रुपये हो गयी है। कंपनी ने पिछले साल की पहली तिमाही में 1,345 करोड़ रुपये की बिक्री पर 62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था। बीएसई में इसका शेयर 107.90 रुपये के पिछले बंद भाव की तुलना में आज सुबह 103.95 रुपये पर खुला और जल्द ही गिरकर 100.50 रुपये पर आ गया। आज दोपहर के कारोबार में लगभग 2 बजे कंपनी के शेयर 5.55 रुपये या 5.14% की गिरावट के साथ 102.25 रुपये के भाव पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 13 जुलाई 2015)