देश में 10 नये लघु ऋण बैंक स्थापित करने के लिए रिजर्व बैंक ने हरी झंडी दिखा दी है।
रिजर्व बैंक ने छोटे किसानों और छोटे उद्योगों की वित्तयी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए लघु ऋण बैंक स्थापित करने के लिए मंजूरी दी है।
लघु ऋण बैंक की वित्तीय सेवाओं में लघु और अति लघु उद्योगों, छोटे किसानों की सीमित स्तर की जमाएं स्वीकार करना और छोटे ऋण उपल्बध कराना शामिल रहेगा।
रिजर्व बैंक ने उज्जीवन फाइनेंशियन सर्विसेज और इक्विटास होल्डिंग्स समेत 10 इकाइयों को लघु ऋण बैंक स्थापित करने की मंजूरी दे दी है।
रिजर्व बैंक ने पिछले महीने ही 11 इकाइयों को भुगतान बैंक शुरू करने मंजूरी दी थी। और इसके अतिरिक्त पिछले साल आइडीएफसी और बंधन को सम्पूर्ण बैंकिंग सेवा लाइसेंस दिया गया था। बंधन बैंक अपनी बैंकिंग सेवाएं शुरू कर चुका है और आइडीएफसी भी संभवत: अगले महीने बैंकिंग परिचालन शुरू कर देगा।
रिजर्व बैंक की सैद्धांतिक मंजूरी 18 महीने के लिए वैध रहेगी।