सरकार ने खाद्य तेल आयात शुल्क 5% बढ़ा दिया है।
खाद्य तेल के बढ़ते आयात से घरेलू खाद्य तेल उद्योग पर दबाव बना हुआ था। जिसको देखते हुए सरकार ने आयातित खाद्य तेल शुल्क 5% बढ़ा दिया है।
केन्द्रीय उत्पाद एवं सीमा शुल्क बोर्ड द्वारा जारी की गयी अधिसूचना के अनुसार सभी श्रेणियों के खाद्य तेलों के आयात पर शुल्क 5% बढ़ा दिया गया है। सरकार द्वारा कच्चे खाद्य तेल आयात पर आयात शुल्क 5% बढ़ाने के बाद अब 12.5% हो गया है जबकि परिष्कृत खाद्य तेल पर आयात शुल्क अब 15% से बढ़ाकर 20% कर दिया गया है। (शेयर मंथन, 19 अगस्त 2015)