आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने आज के कारोबार में बीएचईएल जुलाई फ्यूचर (BHEL July Future) खरीदने और टाइटन जुलाई फ्यूचर (Titan July Future) बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म की सलाह है कि बीएचईएल फ्यूचर को आज 251-252 रुपये के दायरे में खरीदें। इस सौदे में पहला लक्ष्य भाव 255 रुपये और दूसरा लक्ष्य भाव 259 रुपये है। दूसरी ओर इसमें घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 248 रुपये का है, यानी वायदा भाव इसके नीचे आने पर सौदा काट कर इससे निकल जायें।
वहीं टाइटन के बारे में इसकी सलाह है कि इसका जुलाई फ्यूचर 358-359 रुपये के दायरे में बेचा जा सकता है। इस बिकवाली में 355 रुपये और 350 रुपये के लक्ष्य बताये गये हैं। इसमें घाटा काटने का स्तर 362 रुपये है, यानी अगर बिकवाली करने के बाद भाव ऊपर 362 पार करने लगे तो सौदा वहीं निपटा दें।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म के ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 2 जुलाई 2015)