आईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने जुलाई सीरीज के फ्यूचर में अल्ट्राटेक सीमेंट (Ultratech Cement) और बजाज ऑटो (Bajaj Auto) खरीदने एवं आरईसी (REC) को बेचने की सलाह दी है।
ब्रोकिंग फर्म ने आज अपनी रिपोर्ट में अल्ट्राटेक सीमेंट जुलाई फ्यूचर को 3205 से 3210 के बीच के भाव में 3240/3255 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदने की सलाह दी है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर (स्टॉप लॉस) 3190.00 रुपये पर रखने की हिदायत है।
बजाज ऑटो जुलाई फ्यूचर को 2545.20 भाव के ऊपर के स्तर पर खरीदारी की सलाह है। इसे 2570/2585 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदा जा सकता है। इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 2530.20 रुपये होगा।
आरईसी जुलाई फ्यूचर को 281 रुपये के नीचे को आने पर 277/275 रुपये के निचले लक्ष्य के साथ बेचने की सलाह दी गयी है और इसमें घाटा काटने का स्तर 283.50 रुपये है।
ध्यान रखें कि यह सलाह जुलाई फ्यूचर के कारोबार के लिए है।
स्पष्टीकरण : इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं।
(शेयर मंथन, 16 जुलाई 2015)