शेयर मंथन में खोजें

एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स

साल के अंतिम सप्ताह में एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट खरीदें - आईसीआईसीआई डायरेक्ट

icicidirectआईसीआईसीआई डायरेक्ट (ICICI Direct) ने दिसंबर एक्सपायरी के अंतिम हफ्ते के लिए अपनी साप्ताहिक रिपोर्ट में एचसीएल टेक और अल्ट्राटेक सीमेंट में खरीदारी की सलाह दी है।

एचसीएल टेक दिसंबर फ्यूचर को 960 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें
दिसंबर सीरीज में आईटी सूचकांक 6% से अधिक मजबूत हुआ है, जबकि लार्ज कैप शेयर भी मिडकैप के मजबूत रुझान के पीछे चल रहे हैं। आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने एचचीएल टेक के मूल्य में सुधार के रुझान के कारण इसमें 880-885 के स्तरों पर खरीदारी की सलाह दी है। इससे पहले अक्टूबर सीरीज में बिकवाली सौदे बनने से यह 940 से गिर कर 840 रुपये तक गया था। अब यह 885 रुपये के महत्वपूर्ण स्तर से ऊपर आ गया है, जहाँ से पहले बिकवाली शुरू हुई थी। लिहाजा इस स्तर के ऊपर एचसीएल टेक की स्थिरता से इसमें जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) की संभावना है। दिसंबर एक्सपायरी से पहले 880-900 रुपये के स्तरों के शॉर्ट कॉल सौदे भी हो रहे है, जिससे दिसंबर के अंतिम सप्ताह में इस शेयर का भाव वर्तमान स्तरों से ऊपर जाने की संभावना दिखती है। आईसीआईसीआई डायरेक्ट की सलाह है कि इस सौदे में घाटा काटने का स्तर 838 रुपये रखें।
अल्ट्राटेक सीमेंट दिसंबर फ्यूचर को 4,550 रुपये के लक्ष्य के साथ खरीदें
निफ्टी 10,000 पर एक मजबूत समर्थन मिलने के बाद जवाबी खरीद (शॉर्ट कवरिंग) के सहारे ऊपर चढ़ रहा है। ऐसे में काफी गिर चुके क्षेत्रों के शेयरों में भी जवाबी खरीद का रुझान दिख रहा है। सीमेंट क्षेत्र को हाल में कई प्रतिकूल खबरों से झटका लगा, मगर अब इसमें भी जवाबी खरीद दिख रही है। इसीलिए आईसीआईसीआई ने सीमेंट क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अल्ट्राटेक सीमेंट को 4,300-4,310 रुपये के दायरे में खरीदने की सलाह दी है। इसने घाटा काटने का स्तर 4,315 रुपये रखने के लिए कहा है। इसके वर्तमान खुले सौदे या ओआई (OI) पिछले तीन महीनों के औसत से 10% ज्यादा हैं और उनमें बिकवाली सौदों की ओर झुकाव ज्यादा है, क्योंकि ये सौदे तब बने थे जब यह शेयर 4,350 रुपये से 4,050 रुपये तक गिरा था। अब इसके मूल्य में वृद्धि शुरू होने के साथ ही बिकवाली सौदे कटने आरंभ हो गये हैं। अल्ट्राटेक सीमेंट के लिए 4,100 रुपये के करीब एक मजबूत समर्थन स्तर भी है और पिछले 2 हफ्तों में मुनाफावसूली का चरण इसी स्तर के पास रुका है।
स्पष्टीकरण: इन शेयरों में ब्रोकिंग फर्म या उसके ग्राहकों के हित जुड़े हो सकते हैं
(शेयर मंथन, 24 दिसंबर 2017)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

  • 10 शेयर 10 फंड : निवेश मंथन पत्रिका (अक्टूबर 2024)

    यह एक संयोग है कि पिछले वर्ष की दीपावली के समय भी भारतीय शेयर बाजार कुछ ठंडा पड़ा था और इस साल भी बाजार में दीपावली के समय लाली ही ज्यादा बिखरी है। लेकिन पिछली दीपावली के समय जो थोड़ी निराशा बाजार में दिख रही थी, उस समय जिन निवेशकों ने सूझ-बूझ से नया निवेश किया, उन्हें अगले 1 साल में बड़ा सुंदर लाभ हुआ।

  • आईपीओ की आँधी : निवेश मंथन पत्रिका (सितंबर 2024)

    शेयर बाजार ने हाल में नये रिकॉर्ड स्तरों की ऊँचाइयाँ हासिल की हैं। लार्जकैप, मिडकैप, स्मॉलकैप सभी तरह के शेयर खूब चले हैं, दौड़े हैं, कुछ तो उड़े भी हैं!

देश मंथन के आलेख

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"