फिनिक्स मिल्स (Phoenix Mills) ने मुंबई के कुर्ला में आर्ट गिल्ड हाउस (Art Guild House) के नाम से नयी व्यावसायिक परियोजना पेश की है।
कुर्ला मुंबई का व्यावसायिक केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। कंपनी की 4,65,959 वर्गफुट क्षेत्र में फैली इस परियोजना में 179 यूनिट्स हैं। इस परियोजना के तहत बड़ी भव्यता के साथ लग्जरी कार्यालयों को पेश किया जायेगा, जिसमें उत्कृष्ट कारोबारी माहौल के बीच शानदार इंटीरियर और उम्दा आर्ट गैलरियों की योजना है। इमारत में भारत के सबसे बड़े कॉर्पोरेट घरानों के अतिविशेष मुख्य कार्यालय होंगे।
इमारत का अगला हिस्सा वास्तुकला की समकालीन शैली से प्रेरित होकर तैयार किया गया है। यह विशाल प्रांगण और लॉबी सहित तमाम तरह की विश्व स्तरीय सुविधाओं से युक्त है।
विभिन्न कंपनियों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए दो भूमिगत पार्किंग स्थलों की सुविधा है। इस परियोजना को अन्य पाँच नयी बुनियादी ढाँचागत परियोजनाओं मेट्रो रेल, मोनोरेल, पूर्वी फ्रीवे, सांताक्रूज चेंबूर लिंक रोड़ और एलबीएस रोड़ से यकीनन फायदा पहुँचेगा। (शेयर मंथन, 04 जून 2014)