महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स (Mahindra Lifespace Developers) ने सस्ते घरों को निर्मित करने के कारोबार में कदम रखने की घोषणा की है।
इसके तहत कंपनी 'हैप्पीनेस्ट' के नाम से सस्ते घर निर्मित करेगी। शीघ्र ही कंपनी इस परियोजना की शुरुआत चेन्नई और मुंबई के शहर से करेगी। ये घर उन लोगों को ध्यान में रख कर बनाये जायेंगे जिनका मासिक वेतन 20,000 से 40,000 रुपये के बीच होगा।
एमऐंडएम समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा के अनुसार यह परियोजना सिर्फ महिंद्रा ही नहीं पूरे देश के लिए काफी अहम होंगे क्योंकि अगर इनसें कंपनी को फायदा हुआ तो दूसरे बिल्डर्स भी ऐसी परियोजना जरूर लॉन्च करेंगे।
शेयर बाजार में कंपनी के शेयर भाव में तेजी का रुख रहा। बीएसई में कंपनी का शेयर 603 रुपये तक चढ़ गया, जो कि इसका 52 हफ्तों का सबसे ऊँचा स्तर है। हालाँकि बाद में इसकी मजबूती में कमी आयी। कारोबार के अंत में यह 3.19% की बढ़त के साथ 570.90 रुपये पर बंद हुआ।
(शेयर मंथन, 16 जून 2014)