रेलिगेयर कमोडिटीज के मुताबिक चना वायदा में उतार-चढ़ाव का दौर बना हुआ है।
रिपोर्ट के मुताबिक मांग में सुधार बनी हुयी है लेकिन कारोबारी बजट के इंतजार में बाजार से दूरी बनाये हुये हैं। वहीं बुवाई के क्षेत्रफल में गिरावट के कारण आने वाले समय में चना कीमतों में बढ़ोतरी की संभावना बनी हुयी है। हालाँकि आने वाले कुछ वक्त तक उतार-चढ़ाव बने रहने की अनुमान लगाया गया है।
26 फरवरी के लिये रेलिगेयर के मुताबिक चना के लिए अप्रैल वायदा कॉन्ट्रेक्ट का पहला समर्थन स्तर 3,664 दूसरा समर्थन स्तर 3,664 हो सकता है वहीं चना के लिये पहला बाधा स्तर 3,716 और दूसरा बाधा स्तर 3,728 होने की संभावना रेलिगेयर ने जतायी है। (शेयर मंथन 26 फरवरी 2015)