कारोबारियों को पार्याप्त माँग मिलने के कारण इरोद में हल्दी की कीमतों में मिला-जुला रुझान है।
निर्यात के लिए भी उत्तर भारत से कुछ ऑर्डर मिलें हैं। सभी बाजारों में फिंगर वेराइटी की हल्दी की कीमतों में 200 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। जबकि रुट वेराइटी की हल्दी में 100 रुपये की गिरावट दर्ज हुई है। हल्दी के लिये एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज (SMC Global Securities) की सलाह है कि हल्दी वायदा सिंतबर की कीमतों के तेजी के रूख के साथ 7850-8200 रुपये के दायरे में कारोबार करने की संभावना है।
निजामाबाद में हल्दी की हाजिर कीमतें 7588.55 रुपय रही हैं। और हल्दी की पिछला बंद भाव 7534 रुपये था।
(शेयर मंथन 21 अगस्त 2015)