दवा कंपनी एलम्बिक फार्मा ने ऑर्बिक्यूलर फार्मा और डॉ.एमएस मोहन के साथ के सयुक्त उद्यम में कदम रखा है।
कंपनी ने यह सयुक्त उद्यम वैश्विक बाजारों के लिए त्वचा विज्ञान उत्पादों को विकसित, उत्पादन और व्यवसायीकरण के लिए किया है। बीएसई में एलम्बिक फार्मा के शेयर शुक्रवार को अच्छी बढ़त के साथ 617.60 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह 623.55 रुपये तक चढ़े जबकि नीचे की ओर यह 611 रुपये तक फिसले। अंत में यह 5.80 रुपये या 0.95% की बढ़त के साथ 616.65 रुपये पर बंद हुआ। इसका 52 हफ्तों का सबसे निचला स्तर 443 रुपये का रहा जबकि 52 हफ्तों का सबसे उच्चा स्तर 791.70 रुपये का था। पिछले सप्ताह के कारोबार में यह 623.55 रुपये तक उपर चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 515.55 रुपये तक फिसला था। (शेयर मंथन, 23 अप्रैल 2016)