मारसन्स को ईपीसी कॉन्ट्रैक्टर से लगभग 6 करोड़ रुपये का ठेका मिला है।
कंपनी को यह ठेका बड़े बिजली ट्रांसफार्मर की आपूर्ति के लिए मिला है। बीएसई में मारसन्स के शेयर आज शुक्रवार को बढ़त के साथ 10.50 रुपये पर खुले। कारोबार के दौरान यह शेयर 11.40 रुपये तक चढ़ा जबकि नीचे की ओर यह 10.15 रुपये तक फिसला। दोपहर करीब 2 बजे कंपनी के शेयर 0.75 रुपये या 7.28% की बढ़त के साथ 11.05 रुपये पर चल रहा है। कंपनी का मौजूदा बाजार पूंजीकरण 25.75 करोड़ रुपये है। वर्तमान में यह 50 डीएमए के ऊपर कारोबार कर रहा है। (शेयर मंथन, 06 मई 2016)