टाइकी इंडस्ट्रीज (Tyche Industries) ने बीएसई को सूचना दी है कि कंपनी को यूएसएफडीए से अपने सक्रिय दवा सामग्री विनिर्माण संयंत्र के लिए मंजूरी मिल गयी है।
कंपनी का यह संयंत्र आंध्र प्रदेश के काकीनादा में स्थित है। यह मंजूरी मिलने के बाद टाइकी इंडस्ट्रीज के शेयर में जोरदार उछाल आयी है।
बीएसई में टाइकी इंडस्ट्रीज का शेयर बुधवार के 40.95 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज गुरुवार को बढ़त के साथ 49.10 रुपये पर खुला है। करीब पौने 12 बजे कंपनी का शेयर अपने खुलने के स्तर में बिना बढ़त या गिरावट के 8.15 रुपये या 19.90% की बढ़त के साथ 49.10 रुपये पर चल रहा है। इसके अलावा कंपनी के शेयर का पिछले 7 दिनों की अवधि में उच्च स्तर भी 49.10 रुपये और निचला स्तर 39.20 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 12 मई 2016)